Wednesday 27 February 2013

वादों की कहानी रेल बजट

रेलवे क्रासिंग पर होने वाले हादसों से रेल मंत्रालय सीख लेना चाहता है ।बजट में रेलवे क्रासिंग के लिए और धन उपलब्ध कराया गया है सुरक्षा पर इस बजट में काफी ध्यान दिया गया है रेल मंत्री पंवन बंसल ने इलाहाबाद में हुई भगदड़ की घटना पर खेद व्यक्त किया महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला सी आर पी एफ की तैनाती की व्यवस्था की जा रही है ट्रेन हादसों में कमी लाने के लिए एंटी क्लोजिन सिस्टम का काम आगे बढ़ाने का प्रस्ताव है भारतीय रेल से जुड़े अध्ययन के लिए 5 फेलोशिप शुरू किया गया है गन्दगी की समस्या से निपटने के लिए बायो टायलेट की संख्या बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है कुछ ट्रनो में
आधुनिक सुविधाओं से युक्त विशेष डिब्बा लगाया जायेगा टिकट से जुडी सारी जानकारी एस एम एस और फ़ोन पर मिलेगी चुनिन्दा ट्रेनों में वाई फाई की मुफ्त सुविधा उपलब्ध होगी महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है आर पी सी की भर्ती में महिलाओं को दस फीसदी का आरक्षण दिया गया है
नए रेल नीर बाटलिंग प्लान्ट लगाये जायेगें। बेहतर धुलाई के लिए 8 से 10 लोंड्रिंग स्टेशन बनाये जाने हैं ट्रेन में आग लगने से रोकने के लिए फायर फ्री सेल का गठन किया गया है धूम्रपान रोकने के लिए स्मोक डिटेक्टर लगाये जायेगे सीनियर सिटिजन के लिए बड़े स्टेशन पर 400 लिफ्ट लगाये जायेगें काकोडकर और सैम पित्रैदा कमेटी की सिफारिसों पर भी विचार किया जाना है
 
 

No comments:

Post a Comment