Thursday 6 December 2012

press backup

मीडिया में विज्ञापन को लेकर आई आई एम सी में बहुत बहस होती रहती है।यह  भी कहा जाता है कि बिना विज्ञापन  के मीडिया चल नही सकता यह भी बात होती है की किस तरह हिन्दू जैसे अखबारों ने पत्रकारिता को आम आदमी से जोड़ रखा है।
पाश्चात्य लेखक ब्रिट ने विज्ञापन का महत्व प्रतिपादित करते हुए कहते है की -''बिना विज्ञापन व्यापार करना किसी ख़ूबसूरत लड़की को अँधेरे में आंख मारना  है।''
जाहिर है मीडिया को चलाने में विज्ञापन जरुरी है।